Wednesday, June 2, 2010

मैं एक कुत्ता हूँ

मैं एक कुत्ता हूँ
ईमानदारी की रोटी खाने का दंभ भरता हूँ
बड़ी बड़ी बातें करता हूँ
पर एक बिल्ली की म्याऊँ से
डर जाता हूँ

सुबह सुबह ब्लू लाइन बस में
दो लोग की ज़ेब काटकर मंदिर में प्रसाद चढ़ाता हूँ
मैं एक कुत्ता हूँ

दोपहर की चिलचिलाती धूप में
स्वभिमान से भरा खली पेट लिए
ढाबों का बोर्ड पढता हुआ
गुरूद्वारे के लंगर से
अपनी भूख मिटाता हूँ
मैं एक कुत्ता हूँ
- मधुरेश, नवम्बर, 2000

No comments:

Post a Comment