Wednesday, June 2, 2010

बेखबर

तेरे मासूम से चेहरे पर
बंद पलकों के पीछे छिपे दो नयन
कुछ हलकी शाम की गहराई लिए
मानो कर रही थी किसी का इंतज़ार

सामने बैठी सभी की निगाहे
तलाश रही थी तुम्हारे चेहरे को
और आस पास से बिलकुल बेखबर
न जाने कहाँ खोई थी तुम

तुम्हारे बगल में बैठा
बेताब था मै, तुम्हे जानने को, पाने को
क्योंकि मुझे भी तलाश है किसी की
लगा मंजिल के पास बैठा हूँ
पर ज्यों ही कदम बढ़ाये थे लपकने को
तुम उठकर चल पड़ी थी
शायद अपने इंतज़ार से उब कर
- मधुरेश, अगस्त 2000

No comments:

Post a Comment